क्रिकेटखेल

7 गेंदों पर बटोरे 34 रन, 29 गेंदों पर खेल खत्म! इस बल्लेबाज ने Retired Out होने से पहले मचाया तूफान

Sophie Devine score 52 runs in 29 ball before Retired Out in Fairbreak tournament

दुबई (Dubai) में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट फेयरब्रेक में वही स्टोरी रिपीट हुई, जिसकी चर्चा कुछ दिनों पहले IPL 2022 में भी हुई थी, बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट नहीं, रिटायर्ड आउट (Retired Out) हुई. लेकिन रिटायर्ड आउट होने से पहले उसने जो त्राहिमाम मचाती पारी खेली, उसने टीम को सिर्फ जीत ही नहीं दिलाई बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी दिला दिया. हम बात कर रहे हैं 32 साल की सोफी डिवाइन की खेली इनिंग की. ओपनिंग करते हुए सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने जो हंगामा मचाया वो टीम की जीत पक्की करने वाली रही. हालांकि, इसके बाद वो आउट नहीं बल्कि रिटायर्ड आउट हुईं.

मुकाबला था फाल्कंस और टोर्नाडोज के बीच. इस मुकाबले में फाल्कंस ने पहले बल्लेबाजी की थी, जिसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 138 रन बनाए थे. जवाब में 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने टोर्नाडोज की टीम जब उतरी तो उसकी ओपनर सोफी डिवाइन की इनिंग ने अकेले ही मैच का रुख तय कर दिया.

29 गेंदों पर 52 रन, 34 रन सिर्फ 7 गेंदों पर बटोरे!

फाल्कंस के खिलाफ सोफी डिवाइन ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 29 गेंदों का सामना किया. इन 29 गेंदों पर ही उन्होंने वो काम कर दिया, जिससे आगे की राह टीम के लिए आसान हो गई. सोफिया ने 29 गेंदों पर 52 रन ठोके. 179.31 की स्ट्राइक रेट से खेली पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. यानी 34 रन सिर्फ 7 गेंदों पर बटोरे.

Falcons close out the innings 138-4…Tornadoes have it all to play for as they hunt down that bonus point and a spot in the semi-final 👀

Can they do it?….you can be sure that the Sapphires will be watching on nervously 💎@SDGimpactfund @gencorpacific @CricketHK #FBI22 pic.twitter.com/Y2HR4JtFrD

— FairBreak (@fairbreakglobal) May 12, 2022

सोफी डिवाइन के अलावा टोर्नाडोज की ओर से स्टेरे कैलिस ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों पर 50 रन जड़े. दोनों के बीच ओपनिंग विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप हुई. और इस साझेदारी ने मैच को टीम की झोली में डालने का काम किया.

डिवाइन की पारी से सेमीफाइनल का टिकट पक्का

टोर्नाडोज ने फाल्कंस के खिलाफ मुकाबले को 4 गेंद पहले ही जीत लिया. टोर्नाडोज ने 19.2 ओवरों में 3 विकेट पर 141 रन बनाए और इस तरह से मुकाबले को 7 विकेट से जीता. इस जीत के साथ टोर्नाडोज की की टीम पॉइंट्स टैली में तीसरे नंबर पर है. और उसने सेमीफाइनल में अपनी बर्थ कन्फर्म कर ली है. 32 साल की सोफी डिवाइन को फाल्कंस के खिलाफ जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

SDG #FBI22 semi-finalists locked in 🔐🙌

The top four teams of the league stage of the inaugural SDG FairBreak Invitational 2022 are through to the playoffs 👇

✅Spirit
✅Barmy Army
✅Tornadoes
✅Falcons pic.twitter.com/5mh1VXhKat

— FairBreak (@fairbreakglobal) May 12, 2022

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button