क्रिकेटखेल

IPL 2022: कोलकाता की टीम में ‘वसूली भाई’! राजस्थान से बस उतने ही बटोरे रन जितने से हिसाब हुआ चुकता

IPL 2022: KKR Aaron Finch Out on just 4 runs by Kuldeep Sen

आपने अगर रोहित शेट्ठी (Rohit Shetty) वाली फिल्म ‘गोलमाल’ देखी होगी, तो वसूली भाई जरूर याद होंगे. ठीक वैसे ही एक वसूली भाई कोलकाता की टीम में भी हैं. फिल्म गोलमाल वाले वसूली भाई जहां पैसों की वसूली करते थे. वैसे ही कोलकाता (KKR) की टीम में मौजूद वसूली भाई रनों की वसूली किया करते हैं. एक रन भी नहीं छोड़ते. ना ही एक रन ज्यादा बटोरते हैं. बस जो खुद से दिया उतने ही लेते हैं. जाहिर है कोलकाता की टीम के इस वसूली भाई के बारे में जानने की आपकी इच्छा अब प्रबल हो चुकी होगी. तो हम आपको बता दें कि ये कोई भारतीय नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई हैं. कोलकाता के विरोधियों पर पहला वार करने की जिम्मेदारी फिलहाल इन्ही की है. मुमकिन है अब आपने अंदाजा लगा लिया होगा. और, अगर अब भी वसूली भाई को नहीं समझ सके तो हम बता दें कि उनका नाम एरॉन फिंच (Aaron Finch) है.

अब आप सोच रहे होंगे कि एरॉन फिंच वसूली भाई कैसे? सवाल जायज है. क्योंकि अगर ये गेंदबाज होते, कुछ रन अपनी गेंदबाजी से दिए होते और फिर उतने ही बनाए होते तो भी बात समझ की थी. लेकिन अगर उन्होंने मैच में गेंदबाजी ही नहीं की तो फिर रनों की वसूली की कैसे?

मिस फील्ड में दिए 4 रन फिंच ने बल्लेबाजी से बटोरे!

दरअसल, ऐसा मुमकिन हुआ है उनकी फील्डिंग के चलते. वक्त फील्डिंग के दौरान उनसे एक चूक हुई थी, जिसके बदले राजस्थान की टीम को 4 रन मिल गए थे. ऐसा राजस्थान की इनिंग के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ था. उमेश यादव की गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग ने थर्ड मैन की ओर एक शॉट खेला था, जहां फिंच से हुई गड़बड़ी के कारण कोलकाता को 4 रन का नुकसान हुआ था.

4 रन बटोरकर मैच की सबसे तेज गेंद पर हुए बोल्ड

ऐसे में जब एरॉन फिंच कोलकाता की पारी की शुरुआत करने उतरे, तो उन्होंने बस उतने ही रन बनाए, जितने अपने मिसफील्ड से दिए थे. फिंच ने 7 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए. उनकी इस इनिंग में कोई बाउंड्री शामिल नहीं रही. वो कुलदीप सेन की गेंद पर बोल्ड हुए, जो कि मैच की सबसे तेज गेंद भी रही. फिंच का विकेट उड़ाने वाली कुलदीप सेन की गेंद की रफ्तार 148.7 kmph रही.

Chopped on and SENt back! 🔥 pic.twitter.com/ewIa0IRyb7

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2022

Kuldeep Sen strikes and Aaron Finch departs for 4 runs.

Live – https://t.co/fVVHGJTNYn #KKRvRR #TATAIPL pic.twitter.com/eaMGF1nMVF

— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button