OMG! घर के साथ-साथ ‘पति’ को भी बेच रही है ये महिला, अजीबोगरीब ऑफर जान सब हुए हैरान
बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, ये तो आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन कभी-कभी अजीबोगरीब बातें भी हो जाती हैं, जिनके बारे में जानकर ही लोग दंग रह जाते हैं. आजकल अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में रहने वाली एक महिला की चर्चा खूब हो रही है और वो भी इसलिए कि वो अपने पूर्व पति को ही बेच रही है. आपने शायद ही पहले कभी इस तरह की बातें सुनी होंगी कि कोई अपने पति को ही बेचने के लिए विज्ञापन दे दे. दरअसल, महिला अपना घर बेचना चाह रही है और उसके साथ-साथ वह अपने तलाकशुदा पति को भी बेचने के लिए अजीबोगरीब ऑफर दे डाला है. उसका कहना है कि अगर घर खरीदने वाला कोई व्यक्ति घर के साथ-साथ उसके पूर्व पति को भी अपने साथ रख ले तो उसे घर की कीमतों में अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल सकता है.
महिला का नाम क्रिस्टल बॉल (Crystal Ball) है और वह 43 साल की है. पनामा सिटी बीच पर उसकी एक प्रॉपर्टी है, जिसे वह बेचना चाह रही है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी तो काफी शानदार है, लेकिन सबसे अजीबोगरीब बात यही है कि उसने प्रॉपर्टी के साथ-साथ अपने पूर्व पति रिचर्ड चैलो को भी सेल के लिए डाला है. उसने विज्ञापन में घर की खासियतें तो बताई ही है, साथ ही अपने तलाकशुदा पति की भी तमाम खासियतें बताई हैं. ऐसे में घर खरीदने वाले को उसका पति बोनस के रूप में मिल सकता है. महिला का ये अजीबोगरीब ऑफर इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
सभी सुविधाओं से लैस है घर
प्रॉपर्टी की अगर बात करें तो घर में तीन बेडरूम के साथ-साथ दो बाथरूम, पूल और हॉट टब जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके साथ ही पति की खासियतों के बारे में क्रिस्टल ने बताया है कि घर खरीदने वालों पर उनका तलाकशुदा पति बोझ नहीं होगा बल्कि घर की साफ-सफाई आदि में मदद कर सकता है.
7 साल से रिश्ते में थे क्रिस्टल और रिचर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस्टल और उनके तलाकशुदा पति रिचर्ड चैलो (54) सात साल से रिश्ते में थे. हाल ही में उनका तलाक हुआ है. क्रिस्टल का कहना है कि कोई न कोई तो रिचर्ड के साथ घर को खरीद ही लेगा.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।