क्रिकेटखेल

CSK vs SRH IPL 2022 Match Result: धोनी की कप्तानी में चेन्नई की गाड़ी चल पड़ी, हैदराबाद को हराया, बाकी टीमों को डराया!

IPL Match Result 2022 Know Who Won CSK vs SRH Match on 1 May Highlights in Hindi

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेला पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया है. मुकाबला सुनरीज़र्स हैदराबद (Sunrisers Hyderabad) से था, जिसे उसने बड़े आराम से अपने नाम किया. ये इस सीजन अब तक खेले 9 मैचों में चेन्नई की तीसरी जीत है. वहीं इतने ही मैचों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को चौथी हार से दो-चार होना पड़ा है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ में पहुंचने की मुश्किल लड़ाई लड़ रही चेन्नई की टीम के लिए अब ग्रुप स्टेज के बाकी बचे सभी मुकाबलों में जीत जरूरी है. और, धोनी के कमान संभालते ही इसकी शुरुआत उसने हैदराबाद को हराकर कर दी है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. इसी के साथ CSK की टीम IPL में सबसे ज्यादा बार 200 रन का आंकड़ा पार करने वाली टीम बन गई. जवाब में 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 189 रन पर ही थम गई और मुकाबला 13 रन से हार गई.

SRH की शुरुआत अच्छी फिर बैक टू बैक 2 विकेट गिरे

सनराइजर्स हैदराबाद जब रन चेज के लिए उतरी तो शुरुआत अच्छी हुई. हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी खतरा बनती दिख रही थी. ऐसे में धोनी ने गेंद मुकेश चौधरी को थमाई और माही का दांव कामयाब हो गया. मुकेश चौधरी ने छठे ओवर में पहले अभिषेक शर्मा को चलता किया और फिर अगली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी को आउट कर अपनी टीम CSK को मैच में वापस ला खड़ा किया.

केन विलियमसन एक छोर संभाले खड़े थे. उन्हें दूसरे छोर से एडन मार्करम का साथ मिला. मार्करम के फॉर्म की झलक उनके खेले शॉट्स में साफ दिख रही थी. लेकिन कप्तान केन को उनका साथ भी ज्यादा देर नहीं मिला. 10वें ओवर में मार्करम मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए. विलियमसन जब अपने अर्धशतक से 3 रन दूर थे तो उनका विकेट भी ड्वेन प्रिटोरियस ने लेकर टीम को चौथी सफलता दिला दी. मिडिल ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन आखिर तक नाबाद रहे. उन्होंने 33 गेंदों पर 64 रन बनाए और अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. पूरन की पारी में 6 छक्के शामिल रहे.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुकेश चौधरी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा सैंटनर और प्रिटोरियस को 1-1 विकेट मिला.

धोनी की कप्तानी में पहला मैच, पहली जीत

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे के बीच हुई 182 रन की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 202 रन बनाने में कामयाब रही. ऋतुराज ने 99 रन की पारी खेली. जबकि कॉनवे 85 रन बनाकर नाबाद रहे. बतौर कप्तान इस सीजन का पहला मैच खेल रहे धोनी ने बल्ले से 7 गेंदों पर 8 रन बनाए.

That’s that from Match 46 of #TATAIPL.@ChennaiIPL win by 13 runs against #SRH.

Scorecard – https://t.co/8IteJVPMqJ #SRHvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/TuCa1F2mKs

— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022

धोनी की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद CSK ने अब बाकी टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. वो अब उनका गेम बिगाड़ेंगे या फिर प्लेऑफ तक अपनी पहुंच को हवा देंगे.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button