
बेंगलुरू में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games 2021) के दूसरे संस्करण को एक हफ्ता पूरा हो चुका है. श्रीकांतिरावा स्टेडियम में 24 अप्रैल से शुरू हुए इन खेलों के सातवें दिन 30 अप्रैल को भारत की शीर्ष रेसर और ओलिंपियन दुती चंद (Dutee Chand) ने अपना जलवा दिखाया. ओडिशा की कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) की ओर से इन खेलों में हिस्सा ले रही दुती ने पहले संस्करण में भी खिताब जीता था और इस बार उसकी रक्षा करने में सफल रहीं. वहीं सात दिनों के बाद भी मेडल टैली में सबसे ऊपर मेजबान बेंगलुरू की ही जैन यूनिवर्सिटी है, जिसके नाम 16 गोल्ड मेडल समेत कुल 27 पदक हो गए हैं.
शनिवार 30 अप्रैल को भी कई इवेंट्स में मेडल राउंड हुए और कई खिलाड़ियों ने मेडल पर कब्जा किया. इसमें सबसे ज्यादा नजरें और इंतजार था महिलाओं की 100 मीटर रेस का, जिसमें भारत की सबसे तेज स्प्रिंटर और टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा ले चुकी दुती चंद पर सबकी निगाहें थीं. दुती इस इवेंट में खिताब की न सिर्फ दावेदार थी, बल्कि डिफेंडिंग चैंपियन भी थीं. उन्होंने 2020 में हुए पहले एडिशन में यूनिवर्सिटी रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था.
दुती ने दूसरी बार जीता गोल्ड
ओडिशा की इस 26 साल की दिग्गज ने किसी को निराश नहीं किया और उम्मीद और प्रतिष्ठा के मुताबिक फाइनल में सबसे तेज रहीं. ओडिशा की KIIT का प्रतिनिधित्व कर रही दुती ने फाइनल में 11.68 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड अपने नाम किया. हालांकि, ये पिछले एडिशन के 11.49 सेकेंड से काफी पीछे था, लेकिन गोल्ड जीतने के लिए काफी था. दुती ने लगातार दूसरे गोल्ड के बाद ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की.
Excited to win consecutive Gold in 1st Khelo India University Games at my own @KIITUniversity now here. Thanks to @IndiaSports @AIUIndia for nice arrangements. Thanks to Honble CM @Naveen_Odisha sir for all his support @achyuta_samanta sir for his continuous Guidance. pic.twitter.com/Ijkz1D1TOk
— Dutee Chand (@DuteeChand) April 30, 2022
प्रीति गूलिया बनीं जूडोका चैंपियन
वहीं महिलाओं के जूडोका में भी एक अहम नतीजा देखने को मिला, जहां हरियाणा के रोहतक की प्रीति गूलिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की ओर से हिस्सा ले रही प्रीति ने अपनी सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की उन्नति शर्मा को हराकर ये खिताब जीता. उन्नति ने हाल के वक्त में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और जूनियर नेशनल में प्रीति को हराया था. ऐसे में उसके खिलाफ मिली इस जीत से प्रीति को राहत मिली. प्रीति ने KIUG के पहले एडिशन में इसी इवेंट का ब्रॉन्ज जीता था.
जैन यूनिवर्सिटी टॉप पर
जहां तक मेडल टैली की बात है, तो इसमें अभी भी मेजबान बेंगलुरू की जैन यूनिवर्सिटी ही अव्वल है. जैन यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने अभी तक इन खेलों में सबसे ज्यादा 16 गोल्ड मेडल जीते हैं. इस तरह उन्होंने पहले स्थान पर अपना कब्जा बनाया हुआ है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 22 मेडल जीते हैं. दूसरे नंबर पर पंजाब की LPU है, जिसके नाम 11 गोल्ड समेत 26 मेडल हैं. वहीं 11 गोल्ड समेत 34 मेडल के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है. अभी तक 51 यूनिवर्सिटी ने कम से कम 1 गोल्ड जीत लिया है, जबकि कुल 111 यूनिवर्सिटी ने कम से कम 1 मेडल अपने नाम किया है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
