क्रिकेटखेल

MI vs RR IPL 2022 Match Result: सूर्यकुमार के बाद टिम डेविड के तूफान में उड़ा राजस्थान, मुंबई को जीत मिल ही गई

IPL Match Result 2022 Know Who Won MI vs RR Match on 30 April Highlights in Hindi

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ने अपनी जीत का खाता आखिरकार खोल ही लिया. टूर्नामेंट के अपने 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराते हुए MI (Mumbai Indians) ने सीजन की पहली जीत हासिल की. ये लगातार 8 हार के बाद मुंबई इंडियंस की पहली जीत है. वहीं राजस्थान को अब तक खेले 9 मैचों में मिली तीसरी हार. मुंबई इंडियंस के लिए ये जीत सीजन में पहली होने को लेकर तो खास है ही, इसके अलावा इस जीत के मायने कप्तान रोहित शर्मा के बर्थडे से भी जुड़े हैं. अपने हार के सिलसिले पर लगाम लगाते हुए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 35वें जन्मदिन पर जीत का शानदार तोहफा दिया.

राजस्थान रॉयल्स पर जीत का श्रेय वैसे तो मुंबई इंडियंस की पूरी टीम का है. लेकिन इसमें सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच हुआ साझेदारी के अलावा आखिर में टिम डेविड की खेली छोटी मगर तूफानी पारी की बड़ी भूमिका रही. हालांकि, हार या जीत से अंक तालिका में दोनों टीमों के स्थान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. राजस्थान अब भी दूसरे नंबर पर है. जबकि मुंबई सबसे नीचले पायदान पर।

सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की साझेदारी की बड़ी भूमिका

मुंबई इंडियंस के सामने राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 5 विकेट से 4 गेंद पहले ही मैदान मार लिया. मुंबई की इस जीत में सूर्यकुमर यादव और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 81 रन की साझेदारी ने बड़ी भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं तिलक वर्मा ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे.

इसके बाद बाकी का काम टिम डेविड की करीब 223 की स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी ने किय. उन्होंने नाबाद रहते हुए 9 गेंदों पर 20 रन बनाए. मैच रोमांचक आखिरी ओवर में हो गया. जब मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे और पहली ही गेंद पर पोलार्ड आउट हो गए. लेकिन उसके बाद डैनियल सैम्स ने आते ही छक्के के साथ जीत की स्क्रिप्ट लिख दी.

First win in the bag – Congratulations to #MI who have beaten #RR by 5 wickets 👏👏#RRvMI | #TATAIPL | #IPL2022 pic.twitter.com/MDPru1K4pj

— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022

राजस्थान ने बनाए थे 158 रन

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर की 52 गेेंदों पर खेली 67 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे. लेकिन, उनके गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके और मुंबई इंडियंस को जीत मिल गई.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button