क्रिकेटखेल

IPL 2022: लखनऊ के ‘कंजूस’ गेंदबाज की फिरकी में फंसे पंजाब के शेर, न रन बना पाए और न बचा पाए विकेट

Krunal Pandya (6)

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) नई टीम है. वह पहली बार इस लीग में खेल रही है. आईपीएल-2022 (IPL 2022) में उसने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है और खिताब की दावेदार के रूप में गिनी जा रही है. उसने कई दिग्गज टीमों को मात दी है. इसका एक बड़ा कारण उसकी गेंदबाजी है. गेंदबाजी में लखनऊ के पास ऐसे नाम हैं जो लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं और अपने अनुभव से टीम में योगदान दे रहे हैं. ऐसे ही खिलाड़ी हैं क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya). लखनऊ शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरी. और इस मैच में पंड्या ने फिर अपनी उपयोगिता साबित की. इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी कर पंजाब को परेशानी में डाला और नतीजा ये रहा कि पंजाब को — हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम — रन ही बना सकी. पंड्या ने लखनऊ की जीत में अहम रोल निभाया. उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की. अपने कोटे के चार ओवरों में बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने महज 11 रन दिए और दो विकेट निकाले.

फेंका विकेट मेडेन

पंड्या ने ऐसे समय अपनी कसी हुई गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया जब पंजाब को रनों की सख्त जरूरत थी. 13 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर था चार विकेट पर 92 रन. यहां से पंजाब को चाहिए थे 42 गेंदों पर 62 रन. सामने था जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज जो लंबे शॉट्स के लिए जानी जाती है. 14वां ओवर लेकर आए पंड्या जो उनका चौथा ओवर था. इस ओवर में पंड्या ने एक भी रन नहीं दिया और एक विकेट लेने में सफल रहे. पंड्या ने पहली गेंद खाली फेंकी और फिर दूसरी गेंद पर जितेश शर्मा को आउट कर दिया. जितेश एलबीडब्ल्यू हुए. उनके बाद आए ऋषि धवन का बल्ला पंड्या की गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सका और ये ओवर विकेट मेडेन रहा.

पंड्या आठवें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे और इस ओवर में उन्होंने सात रन देकर एक विकेट लिया था. ये विकेट भानुका राजपक्षे का था. इसके बाद उन्होंने 10वां ओवर फेंका और सिर्फ दो रन दिए जिसमें से एक रन लेग बाई का था. 12वें ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए.

ऐसा रहा है अभी तक का सीजन

पंड्या इस सीजन काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक इस सीजन नौ मैच खेले हैं और नौ विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.19 का रहा है जो टी20 के हिसाब से शानदार है. उन्होंने इस इकॉनमी से 162 रन खर्च किए हैं. पंड्या हालांकि इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. वह सिर्फ सात मैचों में सात रन ही बना सके.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button