नई दिल्ली: अक्सर फिल्मी हस्तियों के बच्चों को लेकर कहा जा है कि वह भी अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में ही हाश आजमाएंगे. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने भी एक्टिंग वर्ल्ड में ही अपना करियर चुन लिया है. सारा पॉप्युलैरिटी के मामले में अपने पिता से कुछ कम नहीं हैं.
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा को एक्टिंग में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए पहले ही तैयारियां भी कर ली है. कहा जा रहा है कि सारा ने एक्टिंग क्लासेज भी ली है. इसके अलावा उन्होंने कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट भी किए हैं. खबरों की मानें तो सारा को उनके हर फैसले में माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिला है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
