bhojpuriमनोरंजन

Har Har Gange: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने वाराणसी में शुरू की फिल्म ‘हर हर गंगे’ की शूटिंग, स्मृति सिन्हा संग आएंगे नजर

Pawan Singh In Har Har Gange

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) के साथ एक बार फिर से वो बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘फलाना बो फरार भईली’ में नजर आए थे. ये गाना यूट्यूब पर आते ही छा गया था. लोगों ने इस गाने को बेहद पसंद किया था. और अब काफी समय बाद दोनों एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे. दोनों अपनी अगली फिल्म ‘हर हर गंगे’ (Har Har Gange) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हो रही है. एक दिन पहले ही इस फिल्म का शुभ मुहूर्त हुआ है.

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की फिल्म ‘हर हर गंगे’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ गंगा अभियान पर आधारित है. फिल्म के मुहूर्त के तुरंत बाद ही फिल्म का ओपनिंग सीन पवन सिंह पर फिल्माया गया. इस सीन में मां-बेटे के मिलन को शूट किया गया. शूटिंग से पहले पवन सिंह ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पवन सिंह के अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा, फिल्म के निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव, निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय और साथ ही कई लोग उपस्थित रहे.

वाराणसी में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

पवन सिंह की इस फिल्म का निर्माण सिनेमा आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए किया जा रहा है. इस फिल्म को लेकर पवन सिंह ने कहा कि, ‘हमें गर्व है कि हम गंगा मईया की गोद में खेले हैं. ये हमारी समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की निशानी है. ये फिल्म बेहद शानदार बनने वाली है. इस फिल्म को लेकर बेहद खुश हूं. इस फिल्म के लिए पूरी टीम जान लगा देगी.’

यहां देखिए शूटिंग की कुछ तस्वीरें-

वहीं, फिल्म की हिरोइन स्मृति सिन्हा ने कहा कि, ‘इस फिल्म में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं’. जबकि फिल्म के निर्माता ने कहा कि, ‘इस फिल्म का निर्माण हम भव्य तरीके से करेंगे. इस फिल्म में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जरिए शुरू किए गए स्वच्छ गंगा अबियान के तहत निर्मल और अविरल गंगा के महत्व को दिखाएंगे. इसलिए हमने बाबा की नगरी से एक बेहतरीन प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.’

कई कलाकार फिल्म में आएंगे नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के अलावा अमित तिवारी, संजय वर्मा, अनुराधा सिंह और कमलकांत मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button