Viral: बाथरूम के अंदर घूमता दिखा विशालकाय सांप, वीडियो देख लोग बोले- ‘यहां क्या कर रहे हो’
जिस तरह शेरों को धरती का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है, ठीक उसी तरह रेंगने वाले जीवों में सांपों को बेहद ही खतरनाक माना जाता है. यूं तो सभी सांप (Snake) जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन कुछ इतने जहरीले होते हैं कि उनके काटते ही पलभर में इंसान की मौत हो सकती है. इसीलिए अक्सर लोग सांपों से दूर ही रहते हैं. अगर कहीं सांप दिख जाएं, तो लोग या तो उसे लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डालते हैं या फिर उन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग के लोगों को बुलाया जाता है. वैसे आमतौर पर सांप शहरों में तो कम ही दिखाई देते हैं, लेकिन गांवों में ये अक्सर देखने को मिल जाते हैं. कई बार तो कुछ सांप घरों में भी घुस जाते हैं, जिसके बाद लोगों की हालत खराब हो जाती है. सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियोज अक्सर वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, इस वीडियो में एक विशालकाय सांप किसी तरह से घर के बाथरूम में घुस गया होता है, जो निकलने का नाम ही नहीं लेता है. सांप इतना विशालकाय है कि उसे देख कर कोई भी दंग रह जाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप कितना बड़ा है और बाथरूम के अंदर दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा होता है. उसके शरीर में बाथरूम की नैपकिन भी घुसी हुई नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है जैसे सांप भी बाथरूम करने आया था और नैपकिन का भी इस्तेमाल करने लगा था, जो उसके शरीर में फंस कर रह गई. वैसे देखने पर तो सांप कोबरा की तरह लग रहा है और ये तो आप जानते ही होंगे कि कोबरा कितने खतरनाक होते हैं. खासतौर पर इनसे तो हमेशा बचकर ही रहना चाहिए.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर snake_unity नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 48 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने तो मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘तुम यहां क्या कर रहे हो’.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।