हनोई। वियतनाम (Vietnam) ने हॉलीवुड की एक नई फिल्म (Hollywood new release) पर प्रतिबंध लगा दिया है। मशहूर अभिनेता टॉम हॉलैंड (Actor Tom Holland) द्वारा अभिनीत इस विवादित फिल्म में दक्षिण चीन सागर को बीजिंग क्षेत्र में दर्शाया गया है। चीन के दावों को दर्शाने वाले इस विवादित मैप के फिल्म में दिखाने से खफा वियतनाम ने अपने यहां फिल्म रिलीज पर ही रोक लगा दी है।
क्या है मामला?
एक्शन-एंड-एडवेंचर वाली फिल्म Uncharted तथाकथित नौ-डैश लाइन की विशेषता वाला एक नक्शा दिखाता है, जो विवादित जल पर बीजिंग के विशाल दावों की पुष्टि करता है जिस पर वियतनाम का दावा है। दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस का विशाल भंडार है। चीन के पड़ोसी देशों को हमेशा इस बात की चिंता लगी रहती है कि चीन लगातार इस क्षेत्र को अतिक्रमित करने में लगा रहता है। तमाम बार इस क्षेत्र को अपने मैप में दर्शाने की कोशिशें करता रहा है।
18 मार्च को रिलीज होनी थी फिल्म…
मार्क वॉल्बर्ग, एंटोनियो बैंडेरस और हॉलैंड अभिनीत सोनी की फिल्म 18 मार्च को राष्ट्रव्यापी रिलीज के लिए निर्धारित की गई थी। लेकिन वियतनाम ने बैन कर दिया है।
वियतनाम के सिनेमा विभाग के निदेशक वी कियान थान ने राज्य नियंत्रित ज़िंग न्यूज आउटलेट को बताया कि फिल्म समीक्षा के दौरान, राष्ट्रीय मूल्यांकन और वर्गीकरण परिषद ने पाया कि फिल्म में कई विवादित क्षेत्रों को गलत तरीके से मैप में दिखाया गया है। इसलिए, इस फिल्म को स्क्रीनिंग से प्रतिबंधित कर दिया गया है। फिल्म के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर वियतनामी यूजर्स ने गलत व विवादित मैप को लेकर कमेंट्स भी किए हैं।
कई बार हो चुका है विवाद
होआंग सा ट्रूओंग सा वियतनाम का है! फिल्मी दुनिया में लंबे समय से चल रहे इस मुद्दे पर विवाद खड़े हुए हैं। 2018 की रोमांटिक कॉमेडी क्रेज़ी रिच एशियन्स (Crazy Rich Asians) में, बीजिंग के नियंत्रण में विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीपों को दिखाया गया था। हालांकि, दुनिया के नक्शे वाले एक डिजाइनर बैग दिखाने वाले एक दृश्य को वियतनाम में काटा गया था। एक साल बाद, हनोई (Hanoi) ने इसी मुद्दे पर एनिमेटेड ड्रीमवर्क्स फिल्म एबोमिनेबल को लेकर आपत्तित जताई थी। साथ ही नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भी पिछले साल इसी तरह के दृश्यों पर अपनी पाइन गैप सीरीज (Pine gap web series) के एपिसोड को रोकना पड़ा था।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
