मुंबई. आपने वो किया जो कोई नहीं कर सकता…आपने हमारा दर्द बयां किया है…हमने वो सब भुगता है जो आपने दिखाया है। महिला का दर्द ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) को देखकर छलक पड़ा। कभी कश्मीर को छोड़कर इस महिला को आना पड़ा होगा। तभी तो वो मूवी देखकर बिलखने लगी। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) सिर्फ इसी महिला को रुला नहीं रहा है, बल्कि हर उस कश्मीरी पंडित को आंखों में आंसू दे जा रहा है जो दहशतगर्दों को देखा उसे भुगता। आंसू उनकी भी आंखों में आ रहा है जो मानवता के साथ खड़े होते हैं। जो आतंकवाद को जड़ से खत्म होता देखना चाहते हैं।
1990 में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाती है ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। मूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो भावुक कर देने वाले हैं। एक्टर दर्शन कुमार ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कई दर्शक काफी भावुक नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मूवी देखकर बाहर निकली महिला अचानक डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के पैर छू लेती है। विवेक अग्निहोत्री जैसे ही उसे उठाकर गले लगता हैं महिला फूट-फूट कर रोने लगती है। महिला कहती नजर आ रही है कि ये आपके अलावा और कोई नहीं कर सकता था, आप आए मुझे लगा आपके पैर छू लूं। आपने हमारे दर्द को बयां किया है। आपने जो दिखाया है वो हमने भुगता है। इसके अलावा बाकी दर्शक भी विवेक अग्निहोत्री को फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद देते नजर आए।
दर्शन कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल से जो आता है, दिल को छू जाता है, द कश्मीर फाइल्स अब आपकी फिल्म है!
What comes frm the Heart ❤️ touches d heart ❤️Presenting #TheKashmirFiles
It’s your film now.🤗❤️🙏@vivekagnihotri @AnupamPKher @ZeeStudios_ #PallaviJoshi pic.twitter.com/E8hE5O05zH— Darshan Kumaar (@DarshanKumaar) March 11, 2022
पहले दिन फिल्म ने इतने करोड़ का किया बिजनेस
‘द कश्मीर फाइल्स में’ में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, एक्टर दर्शन कुमार,भाषा सुम्बली, पल्लवी जोशी जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म को भारत में बहुत ही कम 700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इसके पीछे वजह इसी दिन फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज की वजह से हुआ है। ज्यादातर सिनेमाघरों में इस मूवी को जगह मिली है। हालांकि फिल्म लोगों को काफी पसंद आया है। पहले दिन फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
