दिल्ली। एक बार फिर से प्रो. देविन्दर पाल सिंह भुल्लर (Devinder Pal Singh Bhullar) की रिहाई टल गई। भुल्लर की रिहाई का आवेदन दिल्ली सरकार की अध्यक्षता वाले सेंटेंस रिव्यू बोर्ड द्वारा 4 बार खारिज किया जा चुका है। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि भुल्लर को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। अब एक बार फिर से यह रिहाई टल गई है। इसे लेकर अब पंजाब में सियासत भी तेज हो गई है।
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने केजरीवाल सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सिखों की जोरदार मांग के बावजूद दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाले सेंटेंस रिव्यू बोर्ड द्वारा भुल्लर की रिहाई को टाल दिया है। यह केजरीवाल के दुर्भावनापूर्ण इरादों को दिखाता है कि उन्हें सिख समुदाय की भावनाओं की कितनी परवाह है।
भुल्लर को 1993 में दिल्ली बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया गया था। 2011 में मौत की सजा सुनाई गई थी। बाद में सर्वोच्च न्यायालय ने मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। वह 26 साल जेल में रह चुके हैं। अब दुनिया भर के सिख संगठन उनकी रिहाई के लिए अनुरोध कर रहे हैं। पंजाब चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा बना था। केजरीवाल की कड़ी आलोचना भी हुई थी। केजरीवाल ने चुनाव प्रचार दौरान आश्वासन दिया था इस मामले में वह विचार करेंगे।
दूसरी ओर एक बार फिर से दिल्ली सरकार की वजह से भुल्लर की रिहाई टल गई है। इससे सिखों में खासा रोष है। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर भुल्लर सहित 8 सिख कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है, लेकिन केजरीवाल सरकार की वजह से भुल्लर की रिहाई एक बार फिर अटक गई है।
सिरसा ने भी की कड़ी आलोचना
इधर भाजपा के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि समीक्षा बोर्ड की तरफ से भुल्लर की सजा माफी का फैसला टालना गलत है। भुल्लर की रिहाई तो बहुत पहले हो जानी चाहिए थी। दिल्ली सरकार का रवैया भुल्लर के प्रति अमानवीय है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर सिखों की भावना की अनदेखी का भी आरोप लगाया है।
करेंगे विरोध प्रदर्शन
बंदी सिख कैदियों की रिहाई के लिए संघर्ष कर रहे सियासी सिख कैदी रिहाई मोर्चा ने भी भुल्लर की रिहाई पांचवी बार टलने पर रोष जताया है। मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर परमिंदर पाल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने चार बार भुल्लर की रिहाई को रद्द कर दिया है। अब पांचवीं बार स्थगित किया है। इस मामले को लेकर रिहाई मोर्चा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का घेराव करेगा।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
