रजेस्जो। रूस यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। वायु सेना भी इस अभियान में शामिल है। वायु सेना का मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर युद्धग्रस्त यूक्रेन को मानवीय मदद पहुंचाने के साथ ही भारतीयों को वापस लाने के दोहरे ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है।
बुधवार रात (भारतीय समय अनुसार) पोलैंड के रजेस्जो एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के एक सी-17 विमान ने उड़ान भरी। यह विमान दिल्ली में लैंड करेगा। इस विमान में करीब 200 छात्र-छात्राएं सवार हुए। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने विमान में सवार छात्रों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान छात्रों ने उत्साह से भारत माता की जय के नारे लगाए।
Great to see the happiness and relief written large on the faces of our #IndianStudents.
Soon, you all will be with family, friends, and more importantly, in the country you call your own.
Jai Hind!#OperationGanga #NoIndianLeftBehind@PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/PqNata8mzq
— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 2, 2022
भारतीय छात्रों को घर पहुंचाने के अभियान में वीके सिंह पूरे उत्साह से जुटे दिखे। मालवाहक विमान होने के चलते इसमें छात्रों को अपने सामान के साथ प्लेन के पिछले हिस्से से चढ़ना पड़ा। वीके सिंह इस दौरान मौजूद थे। वह छात्रों को दो कतार में लगकर विमान में सवार होने को कह रहे थे। छात्रों के भारी बैग को विमान में पहले ही लोड कर दिया गया था। इसी दौरान एक छात्र अपने कुत्ते को लेकर विमान की तरफ बढ़ा। वीके सिंह ने कुत्ते को दुलारा और उसे विमान में सवार होने को कहा।
Some of the evacuees brought their four legged best friends as well.
Good to have all of our #IndianStudents aboard on the @IAF_MCC C-17 Globemaster ready to return to the safety of our motherland.#OperationGanga #NoIndianLeftBehind@PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/XprDh0p57K
— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 2, 2022
सीट भर जाने के बाद कुछ छात्र विमान के फर्श पर भी बैठे। इसके बाद वीके सिंह ने छात्रों से बात की। उन्होंने कहा कि पीछे बैठे लोगों को आवाज नहीं आ रही है क्या? एक बार इंडियन एयरफोर्स के लिए जोर से ताली बजाइए। यह नागरिक विमान नहीं है। सैन्य विमान है। आराम से बैठिए। जिन लोगों को नीचे बैठने में मजा नहीं आ रहा है वे अपना सीट बदल सकते हैं।
भारतीयों को लेकर आ रहे हैं 15 विमान
इस बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 9 विमानों ने बुधवार को हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से उड़ान भरी है। इसमें वायु सेना के विमान भी शामिल हैं। उम्मीद है कि 6 और फ्लाइट जल्द उड़ान भरेंगे। कुल मिलाकर 3000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस लाएंगे।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
