सीतापुर। यूपी (UP Assembly Election 2022) में चौथे चरण के मतदान (fourth phase voting) के लिए ड्यूटी करने जा रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई। ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस में 39 जवान सवार थे। इस दुर्घटना में 15 जवान घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सीतापुर-लखीमपुर खीरी मार्ग की है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
चुनाव कराने के लिए जा रहे थे जवान
सीआईएसएफ के 39 जवान शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म करके बस से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। यहां चौथे चरण का मतदान होना है। इसी दौरान सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर देर शाम ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गयी और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास जाकर खाई में पलट गयी। बस पलटने के बाद मौके चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले खुद सीआईएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और फंसे साथियों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। उधर, इस दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है।
साथियों को निकाला और संभाल ली जिम्मेदारी
बस पलटने के बाद सीआइएसएफ के जवानों ने खुद ही जिम्मेदारी संभाल ली। जवानों ने ही घायल साथियों और बस में रखे सामान को बाहर निकाला। सड़क पर पहुंचकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। सूचना के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। हरगांव थाने के प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि बस दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। कुल 39 लोग सवार थे। हरगांव में ओवरब्रिज के पास ओवरटेक के दौरान बस पलट गई।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
