अमित माथुर (उप संपादक)
एटा। जिले की विधानसभा सदर पर चुनाव रौचक होता दिख रहा है, आरोप-प्रत्यारोप का खेला शुरू हो चुका है पहले इस सीट पर टक्कर सपा-भाजपा प्रत्याशी के बीच में होना लगभग तय था लेकिन अंतिम समय में अजय यादव को समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया जिससे मामला त्रिकोणीय स्थिति में जा पहुंचा है।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा बसपा पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के नेताओं के यहां पुलिस बिना किसी कारण के दबिश दी जा रही है तथा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों मे भय व्याप्त करने के उद्देश्य से भाजपा बसपा के इशारे पर पुलिस काम कर रही है, जिससे मतदान के दिन कार्यकर्ता एवं समर्थक मतदान करने ना जा सके।
इसके साथ ही सपा प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी विपिन वर्मा डेविड पर गंभीर आरोप लगाया कि वह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव को फंडिंग कर रहे हैं तथा भाजपा- बसपा आपस में मिलकर सपा के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं। एटा जिले के रामलीला मैदान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता मामले में उन्होंने भाजपा बसपा पर ही आरोप लगाया है कि यह सब इन लोगों की चाल थी जिससे हमें बदनाम किया जा सके जबकि एक लड़का जीतू एवं एक अन्य जो कासौन का है उन्हें अजय यादव के द्वारा षडयंत्र के तहत माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में भेजा गया था।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।