भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Garndens Stadium) में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ये टी 20 में भारत की लगातार 7वीं जीत रही। सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में….
भारत ने 7 गेंद शेष रहते जीता मुकाबला
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से सर्वाधिक 40 रनों की पारी कप्तान रोहित शर्मा ने खेली। दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (35 रन) ने खेली। सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेंकटेश अय्यर ने धोनी स्टाइल में दिलाई जीत, सूर्या की शानदार पारी
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इस मैच का अंत धोनी स्टाइल में की। उन्होंने अंत में छक्का मारकर टीम का यादगार जीत दिलाई। फेबियन एलन के ओवर की पांचवीं गेंद पर वेंकटेश ने उन्हें एक जोरदार छक्का मारा। वेंकटेश इस मैच में काफी बेहतर लय में दिखाई दिए। उन्होंने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जमाया। दूसरे छोर पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने भी जानदार बल्लेबाजी की। वे 18 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया
मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही भारतीय टीम 93 के स्कोर पर आकर लड़खड़ा गई। इस स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (35 रन) रोस्टन चेज की गेंद पर फैबियन एलन को बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे। टीम इंडिया के खाते में दो रन ही जुड़े थे की 95 के स्कोर पर विराट कोहली (17 रन) भी चलते बने। एलन की गेंद पर उन्हें कप्तान पोलार्ड ने लपका। ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आसानी से आउट हो गए।
रोहित की तूफानी पारी
भारतीय टीम को 64 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित शर्मा तेजतर्रार पारी खेलकर शानदार लय में नजर आ रहे थे। वे 19 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। 211 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए। रोस्टन चेज ने उन्हें ओडेन स्मिथ के हाथों कैच करवाकर आउट किया।
सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित
40 रनों की पारी के दौरान 30वां रन बनाने के साथ ही रोहित (3,237 रन) टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। रोहित से आगे और पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नाम है जिन्हें नाम 3,299 रन दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 3,244 रन दर्ज हैं।
विंडीज ने पहले खेलकर बनाए 157 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। निकोलस पूरन 61 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर काइल मेयर्स (31 रन) ने बनाए। इसके अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
रवि बिश्नोई के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शिकार बने रोस्टन
डेब्यू मैच खेल रहे युवा स्पिनर रवि बिश्नोई पहले ही मैच में गजब की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया। अपने दूसरे ओवर की दूसरे गेंद पर उन्होंने पहले रोस्टन चेज (4 रन) और आउट किया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर रोवमेन पॉवेल (2 रन) को आउट कर मैच भारत की शानदार वापसी कराई।
डेब्यू मैच में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने
राजस्थान के रहने वाले रवि बिश्नोई भारत की ओर से टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 95वें खिलाड़ी बने। उनका डेब्यू मैच और भी खास तब बन गया जब उन्हें पहले तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और उसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में भारतीय स्पिनर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-
प्रदर्शन – गेंदबाज – खिलाफ – स्थान – वर्ष
4/21 प्रज्ञान ओझा खिलाफ बांग्लादेश नॉटिंघम 2009
3/17 अक्षर पटेल खिलाफ जिम्बाब्वे हरारे 2015
2/17 आर बिश्नोई खिलाफ वेस्टइंडीज कोलकाता 2022
निकोलस पूरन का छठा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, भारत के खिलाफ दूसरा
विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मुश्किल वक्त में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 38 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। भारत के खिलाफ ये उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 55 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रनों का है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।