*विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022*
*अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश*
———————————————————–
*अधिग्रहित वाहन 17 फरवरी को मण्डी समिति में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराए जाएं*
———————————————————–
*अधिग्रहित वाहन उपलब्ध न कराने वाले वाहन स्वामियों पर कराई जाएगी एफआईआर-एडीएम*
———————————————————–
एटा। प्रभारी अधिकारी यातायात/अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक समस्त हल्के वाहन, शासकीय वाहन, अनुबंधित वाहन तथा प्राइवेट वाहन व समस्त प्रकार के भारी वाहनों यथा स्कूल बस, प्राइवेट बस, अनुबंधित बस का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एटा द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है, जिसकी आमद उपलब्धता 17 फरवरी की प्रातः 10 बजे स्थान मण्डी समिति जीटी रोड एटा पर उपलब्ध कराई जानी है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित तिथि पर निर्धारित स्थान पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित वाहन स्वामी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध मानते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने सहायक प्रभारी अधिकारी यातायात/एआरटीओ को निर्देश दिए हैं कि समय पर वाहन उपलब्ध न होने वाले वाहनों के स्वामियों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।