पटियाली विधानसभा 102 के सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्ताना के लिए महानदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य ने शाक्य समाज के मांगो से मांगे वोट
*इस मौके पर पूर्व सांसद व सपा जिलाध्यक्ष कुं देवेन्द्र सिंह यादव जी भी मौजूद रहे*
*जब पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव मौर्या से पुछा कि भाजपा वाले कहते है कि हमारी पार्टी 300 से अधिक सीटें जीत रही है तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठो की पार्टी है 2014 के चुनाव से पहले कहते थे कि काला धन वापस लाएंगे,पेट्रोल,डीजल गैस सिलेंडर सस्ता करेंगे,हुआ क्या जब यह सब नहीं हुआ तो 300 सीटें जीतना भी एक जुमला ही है*
*उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीत रहा है बदायूं से हमारा बेटा चुनाव लड़ रहा है दो चरणों के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो चुका है और समाजवादी गठबंधन को सभी जाति धर्म व किसान नौजवान व्यापारी महिलाएं शिक्षामित्र रोजगार सेवक 69000 शिक्षक का वोट मिल रहा है*
*योगी जी ने सरकार बनते ही अपने और अपने करीबियों के मुकदमे वापस ले लिया और जेल में सजा काट रही खुशी दुबे जैसी महिला जेल काट रही है*
*उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी राज्यों के नेता व केंद्र के बड़े बड़े लीडर लगे हुए हैं लेकिन समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है*
*केशव देव मौर्य ने कहा कि हमारे महान दल के सभी साथी पटियाली विधानसभा पर नादिरा सुल्तान जी को वोट दें भाजपा वाले बार-बार बोलेंगे कि यह मुस्लिम प्रत्याशी है लेकिन नादिरा सुल्ताना जी हमारी बहन है आप लोगों को हमारी बहन को जिताना है भाजपा वाले कितना भी हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान हिंदुस्तान मंदिर मस्जिद की बात करें आप लोग केवल समाजवादी पार्टी व महानदल को वोट दे और अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें*
*इस मौके पर जिलाध्यक्ष महानदल योगेन्द्र शाक्य, अब्दुल हफीज गांधी राष्ट्रीय प्रवक्ता, रफ्फत मुनीर जिला महासचिव, सपा विधानसभा अध्यक्ष मुनेन्द्र शाक्य,विनय शाक्य राष्ट्रीय सचिव युवाजन सभा,रेश्मादेवी शाक्य,शाहरुखराज, रशीदअली,हिमांशु शाक्य,पप्पू बघेल, जसवीर शाक्य,डां रोहिताश यादव,विनीत साबिता,केपी राठौर, कृपाल सिंह शाक्य, राजवीर राजपूत, निर्दोष तिवारी, गंगादीन शाहू, राघवेन्द्र मिश्रा,मु शाहिद, पुष्पेन्द्र यादव, बादल प्रधान,प्रदीप यादव, चंदन पांडे, जसपाल यादव,फेरूसिह यादव,पूर्व प्रधान जगतसिह यादव, आदि हजारों महानदल के लोगों मौजूद रहे* ।।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।