नेशनल प्लेयर पर घर में घुसकर हमला,दुकान पर अबैध कब्जा करने की मुख्यमंत्री/एसएसपी से की शिकायत।
एटा,
थाना कोतवाली नगर के ग्राम शिव सिंह पुर सहावर रोड पर पीड़िता कुमारी रानी वर्मा पुत्री राम दयाल वर्मा निवासी शिव सिंह पुर ने बताया कि 12 ,02,2022 तारीख को उनके दुकान पर ग्राम कल्याणपुर निवासी योगेंद्र पुत्र तेजपाल ,प्रियंका राजपूत पत्नी योगेंद्र, योगेंद्र की बहन व सतेंद्र को तेजपाल, तेजपाल पुत्र मनीराम व 7-8 अन्य दबंग किस्म के महिला पुरुषों ने कब्जा करना प्रारंभ कर दिया। और टूटी हुई दीवार राजमिस्त्री व मजदूरो से लगवाना शुरू कर दिया। इस बात पर जब उनकी मां और रानी ने स्वयं विरोध किया तो उनको दबंगों ने घर में घुसकर मारा पीटा ।इसकी शिकायत रानी ने आज पुलिस डायल 112 महिला हेल्पलाइन 1090 वह माननीय मुख्यमंत्री महोदय, एसएससी महोदय थाना अध्यक्ष कोतवाली नगर एटा को तहरीर देकर बताया कि उसके मकान पर उक्त दबंग लोग आज सामान रखकर कब्जा कर रहे हैं और उनके साथ मारपीट तथा उनकी चैन भी तोड़ ले गए हैं ।इसकी जांच पुलिस ने करना प्रारंभ कर दिया है ।और मौके से कब्जा करने वाले दो लोगों को पुलिस पकड़ लाई है।रानी ने यह भी बताया कि थाना पुलिस को तहरीर देने के बाद भी साय 04 बजे तक मेडिकल नही कराया गया है।रानी का कहना है कि वो नेशनल प्लेयर है, गुंडों से डरने बाली नही है।अगर मेरी रिपोर्ट नही लिखी जाती है तो गुंडे मेरे साथ कोई बड़ी अनहोनी कर सकते है।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को गुंडे गुमराह कर रहे हैं मेरे इस प्रकरण में एक सिविल वाद संख्या 31/2018 न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है।थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी दबंगों के खिलाफ की जाएगी।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।