क्रिकेटखेल

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में दुर्भाग्यशाली रहे ये बड़े प्लेयर, रैना सहित इन पर किसी ने नहीं जताया भरोसा

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IIndian Premier League) के 15वें सीजन के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले। किसी खिलाड़ी को तो अपनी बेस प्राइस से कई गुना ऊंची कीमत मिली, तो वहीं कई ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिन्हें काफी ऊंची कीमत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। यहां बात हो रही है स्टार भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina), ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी 20 टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) और इंग्लैंड की सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की। इन तीनों के अलावा भी कई ऐसे बड़े चेहरे रहे जिन्हें नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा। आइये जानते हैं ऐसे ही 10 बड़े खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें किसी ने खरीदा। 

1. सुरेश रैना 

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले और दूसरे दिन अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया। बता दें कि सुरेश रैना ने अब तक 205 आईपीएल मैचों में 5,528 रन बनाए हैं।

2. स्टीव स्मिथ 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी पहले और दूसरे दिन की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये था। स्मिथ ने अब तक आईपीएल के 103 मैचों में 2,485 रन अपने नाम किए हैं। स्मिथ की गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में होती है। 

3. शाकिब अल हसन 

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी दोनों दिन की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये था। बता दें कि शाकिब अल हसन ने अब तक आईपीएल के 71 मैचों में 63 विकेट और 793 रन अपने नाम किए हैं।

4. आदिल राशिद 
 
इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को भी दोनों दिन की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने आईपीएल का केवल पिछला सीजन खेला है और उसमें एक मैच में उन्होंने 3 ओवर में 35 रन दिए और 1 भी विकेट नहीं लिया है। 

5. इमरान ताहिर 
 
सालों से महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर को भी दोनों दिन की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। उनकी बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये थी। इमरान ताहिर ने अब तक आईपीएल के 59 मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं।

6. मुजीब जादरान 

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब जादरान को भी आईपीएल की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा। मुजीब ने अब तक 19 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 8.18 की इकोनॉमी से 19 विकेट लिए हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। 

7. एडम जम्पा 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एडम जम्पा को भी पहले और दूसरे दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने अब तक आईपीएल के 14 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। वर्तमान में वे ऑस्ट्रेलिया की टी 20 टीम के अहम सदस्य हैं। 

8. इशांत शर्मा 

भारत के अनुभवी मध्यम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस बार दुर्भाग्यशाली रहे। इस बार की नीलामी में इस गेंदबाज पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया। उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था। इशांत ने 93 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं। 

9. इयोन मोर्गन 

इंग्लैंड की टी 20 और वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन का नहीं बिकना भी काफी हैरानी भरा रहा। इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में इयोन मोर्गन ऐसे इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने इंग्लैंड को वनडे का वर्ल्ड चैंपियन बनाया। साल 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर हराकर खिताब जीता था। मोर्गन ने 115 टी 20 मैचों में 28.60 की औसत से 2,458 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 83 मैचों में उनके नाम 22.70 की औसत से 1,405 रन दर्ज हैं। पिछली बार वे केकेआर के लिए न केवल खेले बल्कि उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। इयोन मोर्गन का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था। 

10. एरोन फिंच 

एरोन फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को साल 2021 में पहली बार टी 20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। फाइनल मुकाबले में कंगारूओं ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। फिंच अब तक 84 टी 20 मैचों में 35.40 की औसत से 2,616 र बना चुके हैं। वहीं 87 आईपीएल मैचों में वे 25.70 की औसत से 2,005 रन बना चुके हैं। उन्हें नहीं खरीदा जाने काफी हैरानी भरा रहा। एरोन फिंच का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था। वह आईपीएल 2021 में भी नहीं बिके थे। 

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button