bhojpuriमनोरंजन

Shrivalli Song in Bhojpuri : ‘श्रीवल्‍ली’ गाने का भोजपुरी वर्जन आया, मचा रहा कहर

नई दिल्ली: पुष्पा (Pushpa) फिल्म से सिनेमा इंडस्ट्री में ऐसा तूफान, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, ये तूफान अच्छा वाला, तूफान है. मतलब आलम ये है कि महीनों बीत जाने के बाद भी लोगों के सिर से ‘पुष्पा’ फिल्म का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ऐसे बन चुके हैं कि अब मार्केट में फिल्म के गानों का भोजपुरी वर्जन भी आ गया. चौकिये मत, अब पूरी खबर समझ लेते हैं.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा: द राइज’ ( Pushpa The Rise) की पॉपुलैरिटी दिन पर बढ़ती जा रही है. फिल्म के गानों पर लगातार इंस्टा रील बनाये जा रहे हैं. देसी से विदेशी तक ‘पुष्पा’ के गानों पर झूमते दिख रहे हैं. फिल्म के गानों की इस लोकप्रियता को देखते हुए अब ‘श्रीवल्‍ली’ गाने का भोजपुरी वर्जन बनाया गया है. कमाल की बात ये है कि इस गाने को ओरिजनल से भी अच्छा बताया जा रहा है.

‘श्रीवल्‍ली’ गाने का भोजपुरी  ( Shrivalli Song in Bhojpuri ) बनाने का सारा श्रेय राहुल रॉय, कुमार मनीष सिंह कुंवर अभ‍िनव आदित्‍य जैसे सिंगर्स को जाता है. म्यूजिक वीडियो में लिरिक्‍स के साथ कुछ बदलाव भी किये गये हैं. ‘श्रीवल्‍ली’ गाने के मेन सिंगर सिड श्रीराम हैं. सिड श्रीराम ने इस गाने को तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और मलयालम जैसी भाषा में भी तैयार किया है.

ये पहला मौका नहीं है, जब भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने का भोजपुरी वर्जन निकाला गया है. इससे पहले फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग पर बने भोजपुरी गाने ने भी इंटरनेट पर काफी धूम मचाई थी. भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड ने ‘पुष्पा, पुष्पाराज, मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग पर गाना रिलीज कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया था. इस गाने में गोलू गोल्ड के साथ नेहा राज भी थीं और लोगों को दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आई थी. 



कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button