अपराधउत्तर प्रदेशएटास्वास्थ्य
एटा का कृष्णा हॉस्पिटल मरीजो से अंधाधुंध बसूली के लिये हो गया है कुख्यात
एटा का कृष्णा हॉस्पिटल मरीजो से अंधाधुंध बसूली के लिये हो गया है कुख्यात
सीएमओ आखिर क्यों बन गये हैं धृतराष्ट
स्वास्थ विभव को खुली चुनौती दे रहे हैं फर्जी हॉस्पिटल
एटा। एटा शहर में अधिकारियों की नाक के नीचे जम कर खुल्लम खुल्ला फर्जी हॉस्पिटल चल रहे जो आगरा दिल्ली के हॉस्पिटल की तर्ज पर इलाज के नाम पर बसूली कर रहे है।
एटा जनपद के शिकोहाबाद रोड के अवंती बाई नगर का कृष्णा हॉस्पिटल में तो इलाज के नाम पर बसूली के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये यहां चिकित्सा प्रबन्धों के नाम पर कोरा दिखावा है। न तो प्रशिक्षित स्टाफ है और न चिकित्सक पर बिल हजारों से लेकर लाखों के मरीजों को थमा दिये जाते हैं पीड़ित मरीजों ने यहाँ तक बताया है कि हॉस्पिटल से इलाज कागज/ रिकार्ड/जांच रिपोर्ट डिस्चार्ज के वक्त नही दी जाती क्यों कि यदि वे क्रॉस जांच में इनकी हेराफेरी की पोल खुल सकती है। इस मामले में कई प्रकरण स्वास्थ विभाग के सज्ञान में लाये गये पर मिलिभगत से सब पर लीपापोती कर दी गई।
हॉस्पिटल का सर्वेसर्वा झोलाछाप डॉक्टर अपने आपको एमबीबीएस डॉक्टर बताते हुए पत्रकारों से खुलेआम कहता है
अगर हम चोर हैं तो अधिकारी डकैत हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं । हम तो इस चीज का पैसा दे रहे हैं और वौ भी मुंह मांगा ।अधिकारी हमारा कुछ नहीं कर सकते।हमको तो उनके आने की सूचना उन्हीं के विभाग के लोग देते हैं। जो हमसे इस काम की भी रकम लेते हैं।
आज साहब का दौरा है आपको सतर्क रहना होगा।
फिर चोरी से डर कैसा चोरी की चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं ।
इंसान के रूप में भेड़िए बन कर आर्थिक दोहन कर खून चूस रहे है। कोई देखने सुनने बाला नही है। एटा की विभागीय जाँच टीमें महज खानापूर्ति कर रही है। सीएमओ साहब इन सबकी अनदेखी कर धृतराष्ट्र बन गए है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।