बिजनेस डेस्क। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आम बजट पेश करेंगी । इस बार का बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा। वहीं आईपैड पर जारी होने वाले की वजह से इस बार हलवा मेकिंग की रस्म नहीं हो पाई है। दरअसल इस साल बजट छपाई का काम नहीं होने की वजह से बजट तैयार करने वाले कर्मचारियों के लिए हलवा रस्म का आयोजन भी नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक हलवा की जगह इन कर्मचारियों को मिठाई खिलाई गई है।
बजट भाषण पूरा होते ही मोबाइल एप पर होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे ही संसद में बजट भाषण पूरा करेंगी, ये पूरा बजट यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस ऐप को यूनियन बजट की साइट या वित्त मंत्रालय की साइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप अंग्रेजी के साथ हिन्दी में भी उपलब्ध कराया गया है। ये ऐप एंड्रायड और आइओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर मौजूद होगा।
सभी दस्तावेज ऐप पर होंगे उपलब्ध
बीते वर्ष से ही पेपरलेस बजट की परंपरा शुरू हो गई है, वहीं डिजीटल बजट को देखने के लिए और यह एप लांच किया गया था, ताकि आम जनता के साथ सभी संसद सदस्य इस बजट को अफने मोबाइल पर ही देख सकें। वहीं इस वर्ष भी संसद में बजट पेश होने के बाद यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर बजट से संबंधित सभी दस्तावेज मिल जाएंगे।
हलवा की जगह दी गई मिठाई
बीते साल 23 जनवरी को हलवा रस्म का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है। हलवा की जगह कर्मचारियों को मिठाई वितरित की गई है। बता दें कि भारत में आम बजट दस्तावेज की छपाई की शुरुआत हलवा सेरेमनी से होती थी, बंद कैंपस के अंदर कड़ाही में हलवा बनाया जाता था। वित्त मंत्री भी इस हलवा सेरेमनी में मौजूद रहते थे। इसके बाद इस हलवा को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों में वितरित किया जाता था।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
