
कांग्रेस द्वारा जारी की गई 89 प्रत्याशियों की सूची में 5 बिजनौर जनपद की विधानसभा के प्रत्याशी भी शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम बिजनौर विधानसभा से अकबरी बेगम का है. अकबरी बेगम CAA के बवाल में पुलिस गोली से मारे जाने वाली सुलेमान की मां हैं जिनको कांग्रेस ने बिजनौर विधानसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है.
सुलेमान के मारे जाने के बाद चोरी-छिपे आकस्मिक दौरे में प्रियंका गांधी नहटौर में सुलेमान के परिवार से मिलने भी आई थीं और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया था. सहायता के रूप में अब सुलेमान की मां अकबरी बेगम को बिजनौर विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बढ़ापुर विधान सभा से हाजी एहसान अली अंसारी को प्रत्याशी बनाया है तो चांदपुर विधानसभा से उदय त्यागी मैदान में कूंदे हैं.
नूरपुर से बाला देवी सैनी को प्रत्याशी बनाया है, धामपुर विधानसभा से हुसैन अहमद अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. हुसैन अहमद अंसारी कांग्रेश के पुराने वफादार हैं जो पिछले कई चुनाव धामपुर और अफजलगढ़ विधानसभा से लड़ चुके हैं लेकिन टक्कर में रहने के बाद वह कोई चुनाव जीत नहीं पाए. वैसे कांग्रेस ने जो तीसरी सूची जारी की है उसमें महिलाओं को भी भारी तादाद में टिकट दिया गया है. 89 उम्मीदवारों में से 37 महिलाओं को चुनावी मौसम में मौका दिया गया है. इससे पहले भी कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की हैं, वहां भी ये ट्रेंड देखने को मिल रहा है. प्रियंका गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी चुनाव में वे पचास फीसदी टिकट महिलाओं को देने वाली हैं. अभी तक कुल 109 महिला उम्मीदवारों को कांग्रेट टिकट दे चुकी है. कहा जा रहा है कि जो सीटें बची हैं, वहां भी कई पर महिलाओं को मौका दिया जा सकता है.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
