अपराधराजस्थानराज्य

दोस्त के साथ हंसी-मजाक की तो 13 साल के बच्चे पर शिक्षकों ने ढाया कहर, मार-मार कर तोड़ दिए दांत

सीकर। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) के धोद थाना क्षेत्र के बाल भारती कॉन्वेंट स्कूल के दो शिक्षकों ने 13 साल के बच्चे पर कहर ढाया। दोनों ने बच्चे को इस कदर पीटा कि उसके दो दांत टूट गए और ओठ कटने के चलते खून बहने लगा। बच्चे की हालत बिगड़ी तो स्कूल का एक कर्मचारी उसे पास के अस्पताल में ले गया और टांके लगवा दिए। बच्चा चेहरे पर जख्म लिए लौटा तो परिजनों के होश उड़ गए। पूछताछ की तो उसने शिक्षकों द्वारा की गई हैवानियत की पूरी दास्तां सुना दी। 

छात्र रोशन के पिता रामनिवास ने धोद थाना में शिक्षक श्रवण कुमार और रामनिवास स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बच्चे के पिता का आरोप है कि दोनों शिक्षक उसे केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया तो बच्चे का एडमिशन किसी स्कूल में नहीं होने देंगे। वहीं, इस मामले में धोद के थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही हुए तो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

24 दिसंबर का है मामला
बच्चे के पिता रामनिवास ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है। उसका बेटा अपने दादा-दादी और मां के साथ सीकर में रहता है। 24 दिसंबर को उसके बेटे की पिटाई की गई थी। 30 दिसंबर को वह घर आया तो मामले की जानकारी मिली। रामनिवास ने कहा कि मेरा बेटा क्लास में शिक्षक नहीं थे तब अपने दोस्त के साथ हंसी-मजाक कर रहा था। तभी श्रवण कुमार और रामनिवास स्वामी आ गए। दोनों ने मेरे बेटे को क्लास से निकालकर पीटा। 

मुंह के खून निकलने पर स्कूल का एक आदमी बच्चे को निजी क्लिनिक पर ले गया। दूसरी ओर स्कूल के प्रबंधक भागीरथ स्वामी ने कहा कि क्लास में बच्चा शोर कर रहा था। दोनों टीचर ने उसे क्लास से बाहर किया। इस दौरान बच्चे को चक्कर आ गई और वह जमीन पर गिरकर जख्मी हो गया। 

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button