अलीगढ़उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

Health News: टीबी उन्मूलन के लिए सभी की भागीदारी जरूरी : मुख्य विकास अधिकारी

अलीगढ़। विकास भवन पर जन आंदोलन गतिविधि के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार द्वारा सभी कर्मचारियों को 2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करने की शपथ दिलाई गई।
शपथ के दौरान यह भी अपील की गई। जिसमें यह भी अपील की गई कि टीबी बीमारी जैसे कलंक को हमें अपने देश से पूर्णतया मिटाना होगा, जिसको मिटाने के लिए सभी की भागीदारी बहुत ही आवश्यक है। टीबी के मरीजों से भी यह अपील की गयी कि वह अपने इलाज को बीच में ना छोड़ें और सभी समाज के लोगों से यह अपील है। अगर कोई भी हमारे परिवार या आसपास में टीबी संभावित व्यक्ति दिखाई देता है या ऐसा लगता है कि उसको टीबी हो सकती है। तो उसकी जांच अपने किसी भी आसपास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कराना चाहिए। 
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि टीबी एक कलंक है जिसको जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। 
इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार, जिला पीपीएम समन्वयक पीयूष अग्रवाल  रहे।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button