नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों और Omicron के डर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लग गया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और आपातकाल में ही बाहर निकलने की अनुमति होगी।
बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
सड़कों पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी नाइट कर्फ्यू का पालन कराएंगे। ये अधिकारी कोरोना बचाव से जुड़े सभी प्रावधानों का पालन भी सुनिश्चित करवाएंगे और नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरते हुए उनका चालान काटेंगे। दिल्ली सरकार ने यह फैसला यलो अलर्ट में जाने से पहले ही एहतियातन उठा लिया है। अगर लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रहा तो मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलने के साथ बाजारों में सम-विषम फार्मूला लागू होगा। इसके साथ ही दूसरी कई पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी।
दिल्ली सरकार ने तैयार किया है ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम
बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर पाबंदियों लागू करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम (ग्रैप) तैयार किया है। इसमें पाबंदियां कोरोना की संक्रमण दर, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर तय किया गया है। इसका पहला चरण संक्रमण दर लगातार दो दिन 0.5 फीसदी आने पर लागू हो जाएगा।
दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 290 मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है। वर्तमान में 1103 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 583 होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अबतक ओमिक्रॉन के 79 मामले दर्ज किए गए हैं।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।