कासगंज बार एसोसिएशन के चुनाव के शुक्रवार को परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष गिरजा शंकर दुबे ने अपने प्रतिद्धंदी अधिवक्ता मौरध्वज से 29 वोट ज्यादा हासिल कर विजय हासिल की है। गुरुवार को बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ था। जिसमें 455 अधिवक्ताओ में से मात्र 349 अधिवक्ताओ ने मतदान किया था। वहीं जीत के बाद समर्थक अधिवक्ताओं ने नए पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह दस बजे से वोटों की गिनती शुरू की गई। अध्यक्ष व महासचिव पद की गणना दोपहर बाद शुरू हुई। पहले महासचिव के पद की घोषणा की गई। महासचिव महीपाल सिंह राजपूत ने अपने प्रतिद्वंदी हेमसिंह यादव से 20 वोट अधिक पाकर जीत हासिल की, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनुराग शर्मा ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मोहम्मद रफीक से 24 मत अधिक हासिल किए। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर अभिषेक कुमार ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता गौरव रायजादा से 24 वोट अधिक हासिल किए हैं। सभी नए पदाधिकारियों को समर्थक अधिवक्ताओं ने बैंड बाजों के साथ पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष गिरजा शंकर दुबे ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अधिवक्ताओं के साथ कदम से कदम मिलकर काम करेंगे। किसी भी अधिवक्ता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएंगा। संगठन को साथ लेकर चलेंगे। इस मौके पर संजीव सिंह यदुवंशी, सतेंद्र पाल सिंह वैस, रजनीकांत यादव, योगेश शर्मा, दुष्यंत गौतम, विनोद सैनी, रामनिवास राजपूत, केशव मिश्रा, मोहम्मद अयाज, अमित सोलंकी, निर्मल वर्मा, मोहम्मद यासीन, नरेंद्र शर्मा, कौश्लेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने खुशी का इजहार किया।
गिरजा शंकर दुबे बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मौरध्वज को 29 वोटो से हराया

रवीश कुमार, विशेष संवाददाता-कासगंज
Leave a Comment
Leave a Comment