गोविंद सिंह शिक्षण संस्थान में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी
कासगंज। अमांपुर कस्बे के श्री गोविंद सिंह शिक्षण संस्थान में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने आकर्षक माॅडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के इन माॅडलों को सभी ने सराहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा, सुरेश चंद्र यदुवंशी, चेयरमैन चांद अली खान, नगर संघचालक राकेश पाराशर, प्रबंधक विनय प्रताप सोलंकी, धीरज गुप्ता, प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, रामनरायन मित्तल, हरिकिशोर मिश्रा, भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता सर्राफ ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के आयोजन से छात्रों में प्रतिभा का उदय होता है। इनके माॅडल्स को देखकर ऐसा लगा कि इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो यह भविष्य में बेहतर वैज्ञानिक बन सकते हैं। विधार्थियों के द्वारा सौर मंडल, हाइवे स्ट्रीट रोड लाइट, चन्द्रयान, लैडर-रोवर, आदित्य एल-1, राममंदिर, हाइड्रो पावर प्लांट, ज्वाला मुखी, वर्षा जल संरक्षण, सुरक्षित यातायात, स्मार्ट सिटी, इलैक्ट्रिक कार, इलैक्ट्रिक वैल, अस्पताल, ग्रहचाल, स्वच्छ भारत मिशन, राॅकेट, जेसीबी समेत अन्य आर्कषक माॅडल प्रस्तुत किए। इस दौरान अलग-अलग वर्ग से अनुष्का, पायल, यामिनी, निशू, देव, अंश, आरजू, छाया, नन्दनी, रितिक, गुनगुन, चांदनी, अर्जुन, धीरेश, सार्थक, हर्षित, रागिनी, शाशी, हिमांशी, मुस्कान, महक, नव्या, प्रतिमा, दिव्या, आकांक्षा, आलोक, आयशा, हिमांशू, वरूण, प्रशांत, रौनक, निशा, सुमित, शुभ, निशु ने अपने माॅडल प्रस्तुत किए। अतिथियों ने बाल वैज्ञानिकों के माॅडलों की सराहना की। इस दौरान प्रबंधक विनय प्रताप सिंह, रामनरायन मित्तल, प्रधानाचार्य मोहित चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता, हरिकिशोर मिश्रा, मनोज गुप्ता, परन्तप सोलंकी, प्रमोद गुप्ता, सौरभ वर्मा, नवल किशोर, अरूण भारद्वाज, दलवीर सिंह, शिवम मिश्रा , जितेन्द्र कुमार, शैलेश, रमेश चंद्र, पवन प्रताप सिंह, विष्णु प्रताप, पूनम कुमारी, अकुंर मिश्रा, भीमसेन कश्यप, संजय राजपूत, संजू वर्मा, आदि मौजूद रहे।