जनपद कासगंज के कस्बा अमांपुर में। 14 अप्रैल 2025 को अमाँपुर कस्बे में विश्व रत्न डॉ०आंबेडकर जी की जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाले जाने के संबंध में सोमवार को एक बड़ी बैठक का आयोजन अम्बेडकर भवन अमाँपुर में किया गया इस बैठक में गत वर्ष निकाली गई शोभायात्रा की समीक्षा की गई साथ ही साथ बैठक में गत वर्ष की शोभायात्रा पर कमियों एवं अच्छाइयों पर भी व्यापक चर्चा की गई इस दौरान समिति के नए गठन में सर्वसम्मति के एक बड़े निर्णय पर अजय कुमार को समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया वहीं संगठन के सचिव पद पर दरवेश फौजी,उपाध्यक्ष पद पर मानपाल सिंह , एवं ओमपाल डीलर एवं सह सचिव पद पर श्रीकृष्ण गौतम को रखा गया है समिति के अध्यक्ष अजय कुमार के निर्णय पर कोषाध्यक्ष पद पर स्वच्छ एवं साफ छवि वाले प्रदीप सिंह को मनोनीत किया गया है बैठक में उपस्थित लोगों ने इस नवीन समिति का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया,इस नवीन समिति के चुने जाने पर सैकड़ो लोगों ने बधाइयां दीं इस दौरान समिति के नए अध्यक्ष अजय कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा की इस बार बाबा साहेब डॉ०आंबेडकर जयंती की शोभायात्रा अमाँपुर कस्बे में एक भव्य तरीके से निकाली जाएगी ताकि जनपद में अमाँपुर की जयंती मिसाल बन सके इस दौरान कुँवर लाल दरोगा जी ,रमेश चन्द्र अध्यापक ,प्रधान शयाम सिंह सुमन ,मुन्ना लाल जाटव प्रधान ,जोसिनदर ,भानु प्रताप ,बबलू ,अजय ,डालचंद,चोबदार,ओमप्रकाश, बिपन कुमार,डा जितेन्द कुमार ,जितेन्दसिंह,शिशुपाल ,राज कुमार प्रधान ,रवीश कुमार , ओमप्रकाश , सत्यवीर सिंह, राजेश कुमार , रोहित कुमार, योगेश कुमार धनपाल सिंह , सहित सैकड़ो की संख्या में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के अनुयाई मौजूद रहे।