गंगा में नहाने गए चार युवक डूबे, दो की मौत, दो को बचाया
फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा नदी में पूर्णिमा के अवसर पर नहाने आए चार युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को स्थानीय नाविकों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह युवक गंगा स्नान के लिए पांचाल घाट पहुंचे थे। स्नान के दौरान लापरवाही और पुलिस की मौजूदगी न होने के चलते चार युवक दो अलग-अलग घाटों पर गहरे पानी में चले गए। स्थानीय नाविकों ने तत्काल प्रयास कर दो युवकों को बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लोहिया भेज दिया। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस की लापरवाही को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
