जनपद कासगंज अमापुर ब्लॉक क्षेत्र के बनूपुरा स्थित मीरा देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में बुधवार को मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संरक्षक धीरज गुप्ता एवं प्रधानाचार्य टीपीएस सोलंकी ने किया। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे प्राप्तांक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय से इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में विपिन, हरप्यारी एवं निशा कुमारी तथा हाईस्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पुष्पेंद्र, मोहिनी और शीतल को माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों को भी सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई। विद्यालय अध्यक्ष प्रमोद कुमार, चेयरमैन एसपी हॉस्पिटल आगरा, प्रबंधक डॉ कमल पांडे एवं प्रशासक तरुण पांडे ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिले सम्मान को पाकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह नजर आया। इस अवसर पर किसान नेता राजू भारद्वाज, अरविंद, विनोद कुमार, भगवान दास, अनुभव सोलंकी, आशु शाक्य, नीलम सोलंकी, शिवा यादव, ज्योति, मुस्कान सोलंकी, अनामिका गांधी, गिरिराज, ख़चेर सिंह, पुष्पेंद्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
