अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान संस्कृति विभाग अयोध्या के सहयोग से जनपद कासगंज के प्राथमिक विद्यालय नगला सुर्जी विकास क्षेत्र सोरों में आयोजित सात दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला के समापन दिवस पर बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। वर्तमान में बच्चों में सामाजिक, नैतिक व वैचारिक उन्नति के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम के समन्वयक दिलीप प्रताप सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उकुर्री विकास क्षेत्र सोरों ने बताया रामायण थीम पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला में प्रत्येक दिन बच्चों ने रामायण मुख सज्जा ,हैंड प्रॉब्स, मुखौटा चित्रकारी, पपेट, क्राफ्ट, गायन आदि सभी विधाओं में प्रतिभाग किया और रामायण के प्रसंगों को जाना। कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय नगला सुर्जी की इंचार्ज अध्यापक अल्पना ने मुख्य प्रशिक्षक और कुमारी सरोज सहायक अध्यापक ने सह प्रशिक्षक के तौर पर बच्चों को चित्रकारी की विभिन्न विद्याएं सिखाईं। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक संतोष शर्मा जी व प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग मुकेश कुमार मेश्राम जी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र विद्यालय के एस एम सी अध्यक्ष श्री राम खिलाड़ी द्वारा प्रदान किए गए।
साथ ही जनपद स्तर पर समन्वयक, मुख्य प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक को भी प्रमुख सचिव व निदेशक द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र बाद में प्रदान किया जाएगा।
कार्यशाला के अंतिम दिन बच्चों द्वारा रामायण से संबंधित चित्रकारी पात्र चित्र निर्माण, संवाद चित्रण आदि की प्रदर्शनी लगाकर ग्रामवासियों के समक्ष प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक धीरज कुमार गौतम ने किया ।इस अवसर पर सोनकली , प्रेमलता, सरोज, जसोदा देवी, ममता देवी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
