डीएम व एसपी ने दी शोक संतृप्त परिवार को दी सांत्वना, कहा -शासन व प्रशासन पूरी तरहँ साथ है
.
अवैध मिट्टी खनन के गड्ढे में डूबकर कल हुई थी तीन बच्चों की मौत
.
*#हरदोई:* जिलाधिकारी अनुनय झा आज पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ नया गांव मुबारकपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचे। उन्होंने टड़ियावां विकास खण्ड के गौरा डांडा ग्राम में पानी से भरे गड्ढे में डूबने हुई तीन बच्चों की मृत्यु की हृदयविदारक घटना से प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी। जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण कर परिवार की नियमानुसार यथा संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
पात्रतानुसार परिवार को दैवीय आपदा के अंतर्गत सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन पूरी तरह से शोक संतृप्त परिवार के साथ है। यदि घटना का कारण किसी प्रकार का अवैध खनन है तो सम्बंधित की जवाबदेही तय करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, प्रभारी सीएमओ धीरेन्द्र कुमार व सीएमएस अनिल कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
