कांग्रेस ने अमित चावड़ा को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया है. अंकलव विधानसभा सीट से विधायक अमित चावड़ा पहले भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं।
2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से संगठन में नियुक्तियां शुरू कर दी है. चावड़ा शक्ति सिंह गोहिल की जगह लेंगे. वहीं, तुषार चौधरी अब अमित चावड़ा की जगह लेंगे. तुषार खेडब्रह्मा चौधरी खेडब्रह्मा सीट से विधायक हैं. शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष पद से उपचुनाव नतीजों के बाद इस्तीफा दे दिया था।
अमित चावड़ा को दोबारा से प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर पार्टी उनके अनुभव का लाभ लेना चाहती है. वहीं तुषार चौधरी पार्टी का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. पार्टी ने उन्हें विधायक दल का नेता बनाकर इस समुदाय और उनके मुद्दों को साधने की कोशिश की है।
इस नियुक्ति पर अमित चावड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “यह महज एक ओहदा नहीं है, यह हर गुजराती के लिए लड़ने और कांग्रेस पार्टी के मूल्यों को बनाए रखने की एक गंभीर जिम्मेदारी है.” अमित चावड़ा ने कहा, “मैं पार्टी के समर्पित सिपाही के रूप में गुजरात कांग्रेस को मजबूत करने, लोगों की उम्मीदों को पूरा करने और राहुल गांधी के सपने को साकार करने लिए दिन-रात काम करूंगा।
कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने अमित चावड़ा और तुषार चौधरी को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिती के अध्यक्ष के तौर पर अमित चावड़ा और नेता प्रति पक्ष के तौर पर तुषार चौधरी की नियुक्ति पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं! दोनों साथी मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे और भाजपा का तंबू उखाड़ फेंकने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे यह उम्मीद है!
