देश के प्रमुख प्रकाशक करेंगे अपनी अपनी पुस्तकों का प्रदर्शन
कासगंज जनपद में द्वितीय पुस्तक मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई है, जिसे लेकर सोरों गेट स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में एक बैठक आहूत की गई। बैठक का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी ( वि/ रा ) राकेश कुमार पटेल, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी एसपी उमराव, एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। पुस्तक मेले के मुख्य आयोजक एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता ने बताया की गत वर्ष चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था, किंतु पुस्तक प्रेमियों, शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। पुस्तक मेले को अधिक आकर्षित और रोचक बनाने के लिए रात्रि कालीन कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंगे। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, मैजिक शो, लाफ्टर शो, एक श्याम बिहारी जी के नाम, एजुकेशनल सेमिनार आदि रात्रि में आयोजित किए जाएंगे। अपर जिला अधिकारी ने कहा की पुस्तक मेला वास्तव में कासगंज के पुस्तक प्रेमियों के लिए एक नई सौगात के रूप में शुरू किया गया है। इससे विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति कम हो रहे लगाव से उन्हें उसे पुनः जीवित करने के लिए आत्म बल मिलेगा। वहीं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों से अपने करियर की अच्छी शुरुआत कर सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा की पुस्तक मेला विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभप्रद एवं उपयोगी रहेगा। गत वर्ष भी मेले का सफल आयोजन हुआ था। उन्होंने कहा जिस तरह विद्यार्थियों का रुझान पुस्तकों से हट गया है वह पुनः उनके लिए एक वरदान के रूप में साबित होगा।जिन साक्षर्ताओं का रुझान पुस्तकों की तरफ से विलुप्त हो गया है। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी एसपी उमराव ने कहा की मेले को रोचक बनाने के लिए व्यापार मंडल एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रात्रि कालीन कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभारी डीआईओएस ने कहा की जनपद के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक मेले में सहभागिता के लिए एक रूट चार्ट तैयार किया जाएगा। जिससे दूरदराज विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सहभागिता भी पुस्तक मेले में हो सके। ए आरटीओ ने कहा की छात्र-छात्राओं को पुस्तक मेले में भ्रमण हेतु लाने एवं ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। जिससे तीनों तहसीलों के विद्यार्थी पुस्तक मेले का लाभ ले सकें। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी एम एस सिद्दीकी ने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अशोक कुमार तायल, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष मेजर आलोक कुमार दुबे, प्रधानाचार्य डी एस पाल, योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ, सिरिल प्रकाश मॉरिस,सुधीर मिश्रा, लाल सिंह यादव,आलोक जौहरी, भारत सिंह वर्मा, रामकरण मोर्य, सुदेश वर्मा, अर्चना सक्सेना, एवं अन्य प्रधानाचार्य, शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे।
