सेंट मैरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
मैनपुरी । (अजय किशोर) सेंट मैरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, सफेद यूनिफार्म पहने और हाथों में तिरंगा लिए हुए सभी विद्यार्थी सुबह विद्यालय पहुंचे। परिसर देशभक्ति नारों से गूंज उठा।
प्रधानाचार्या मनोरमा दास ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। केजी की छात्रा यशिका ने भाषण दिया और कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व है और देश के विकास में सभी को योगदान देना चाहिए। कक्षा तीन की अपूर्वा ने बताया कि देश को आजादी दिलाने के लिए कई वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। कक्षा ग्यारह की छात्रा आन्या जैन ने शहीदों की याद में एक कविता पाठ किया, जिससे सभी भावुक हो गए। महक और उनके समूह ने “ऐ मेरे देश…” गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूनियर कक्षाओं की छात्राओं ने “दूर है मंजिल और रास्ता कठिन…” देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ अध्यापक अजीत शर्मा ने कहा कि हमें 200 साल की गुलामी के बाद आजादी मिली है, जिसकी कीमत अमर शहीदों ने चुकाई है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की प्रगति के लिए सभी को ईमानदारी और निष्ठा से अपना काम करना चाहिए और विद्यार्थियों के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। प्रधानाचार्या ने कहा कि आजादी के लिए बड़ी कीमत चुकाई गई है और हमारा दायित्व है कि हम इस स्वतंत्रता को बनाए रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रियांशु नंदन, आयुष श्रीवास्तव, वैष्णवी सिंह और नित्या गुप्ता ने किया। सहायक निदेशक कुशाग्र दास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान्न वितरण हुआ।
इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ. मंजरी अग्निहोत्री प्रभारी प्राचार्या शा० कन्या महाविद्यालय सीहोर (म०प्र०), प्रबंधक दीपक दास, सहायक निदेश कुशाग्रदास, सहायक निदेशक नेहल डी दास, उप-प्रधानाचार्या वीना चौहान, जॉली जॉर्ज, इंचार्ज कमलेश गेरा, संतोषी, आकांक्षा पाठक, परिणीता दुबे, अंजना अधिकारी सहित समस्त शिक्षक वर्ग तथा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
