कासगंज: बेसिक शिक्षा विभाग कासगंज द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों को 19 आधारभूत सुविधाओं जैसे आकर्षक रंगाई पुताई, बाला पेटिंग, कक्षा कक्ष में टायलीकरण, पाथवे, बाउण्ड्रीवाल, स्वच्छ पेयजल, मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट, रनिंग वाटर आदि से संतृप्त कर विद्यालय को शिक्षण अनुकूल एवं आकर्षित बनाया गया है। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में बच्चों के अध्ययन हेतु निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का सेट नामांकन के साथ ही उपलब्ध कराया गया है। यूनिफॉर्म, जूता, मौजा, स्टेशनरी, हेतु रू० 1200 की धन राशि प्रत्यक्ष लाभान्तरण द्वारा सीधे अभिभावकों के खातों में लाभ अन्तरण किया गया है। पीएम पोषण योजनान्तर्गत बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित सप्ताहिक मीनू के अनुसार विविधता युक्त एवं गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही फल, दूध जैसे पूरक आहार भी निर्धारित दिवसों पर उपलब्ध कराये जाते है। अंग्रेजी शिक्षा में बच्चों के अध्ययन हेतु अंग्रजी माध्यम के विद्यालयों का चयन कर अंग्रजी माध्यम की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया व अंग्रेजी माध्यम के योग्य शिक्षकों की व्यवस्था सम्बन्धित विद्यालयों में की गयी है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एवं आधुनिक शिक्षा की चुनौतियों के दृष्टिगत विद्यालयों में आई०सी०टी० लैब, स्मार्ट क्लास, आउटडोर प्ले मटेरियल खेल के सामान की उपलब्धता विद्यालयों में करायी जा रही है। लर्निंग बाई डूइंग कार्यकम के द्वारा बच्चों में शिक्षा व कौशल का संगम स्थापित करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा दी जा रही है। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में ही बाल वटिका का संचालन कर 03 से 06 आयु वर्ग के बच्चों को खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से प्राईमरी शिक्षा हेतु तैयार किया जा रहा है। बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए विभाग द्वारा छात्राओं को मीना मंच, पॉवर एंजिल, आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिगत आयरन की गोलियों व सैनेटरी नैपकिन की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। शिक्षकों को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार करने हेतु 05 दिवसीय एफ०एल०एन० प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे छात्रों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षित किया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा को जनसुलभबनाने के उद्देश्य से जनपद कासगंज के प्रत्येक विकास खण्ड में पी०एम० श्री विद्यालयों की स्थापना की जा रही है जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी।समेकित शिक्षा के द्वारा दिव्यांग बच्चों का चयन कर शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में स्पेशल एजूकेटर्स के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है साथ ही प्रत्येक विद्यालय में नोडल शिक्षक का चयन कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जो विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी निःशुल्क किट के माध्यम से दिव्यांग छात्रों को शिक्षण प्रदान कर रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग कासगंज के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में बच्चों को विद्यालय से जुडे रहने तथा बच्चों के सर्वागीण विकास के उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन किया गया।
