Breaking news Kasganj विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत आज गुरुवार को प्रत्येक माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालय में आइडिया नामांकन दिवस मनाया जाएगा।जानकारी देते हुए जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि दिनांक 4 सितंबर 2025 को माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में आइडिया नामांकन दिवस का आयोजन कर पांच सर्वोत्तम मौलिक नवाचारी गुणवत्ता पूर्वक विचारों का चयन कर पोर्टल पर अपलोड कर दें। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ इंद्रजीत द्वारा एक ब्रोशर भी जारी किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया गया है इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सभी विद्यालय नामांकन दिवस के अवसर पर अपने-अपने विद्यालयों से अधिक से अधिक नामांकन करना सुनिश्चित करें।
