कासगंज गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कस्बा मोहनपुरा के नजदीक गांव बेरी हरनामपुर में शिक्षकों, स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक आर.बी.एस. चौहान एवं सुधा चौहान द्वारा गांव बेरी हरनामपुर के दोनों परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को लॉन्च बॉक्स भेंट किए गए। उपहार पाकर सभी बच्चे बेहद उत्साहित एवं प्रफुल्लित नजर आए। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बेरी हरनामपुर के सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह राना, अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार कासगंज रहे। इस दौरान कल्पेश चौहान प्रधान प्रतिनिधि, धर्मपाल सिंह, सत्यपाल सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक, विनीत कुमार, गौरव पुंढीर, अजीत सिंह, संदीप सिंह, दिनेश, लाजपत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
