पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने किया निःशुल्क दवा वितरण कैंप का फीता काटकर उद्घाटन
एटा। समाजसेवी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी द्वारा शहर के किदवई नगर में लगाए गए एफ.एच. हॉस्पिटल टूंडला द्वारा निशुल्क दवा वितरण कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
बता दें एफ. एच. हॉस्पिटल टूंडला द्वारा नगर के किदवई नगर में निशुल्क दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे गरीब लोगों को तमाम बीमारियों की मुफ्त दवाएं वितरित की गई। इस दौरान उपस्थित फारुख इंडिया ने बताया कि एफ. एच. हॉस्पिटल द्वारा हार्निया, अपेंडिक्स, भगंदर, हाइड्रोसील, रसोली पथरी, बवासीर, आपरेशन द्वारा प्रसव, बच्चेदानी का आपरेशन जैसी तमाम बीमारियों का मुक्त उपचार कराया जाएगा।
कैंप में बतौर उद्घाटन कर्ता पहुंचे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने एफ. एच. हाॅस्पिटल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हास्पिटल द्वारा किए जा रहे मुक्त दवा वितरण एवं तमाम बड़ी बीमारियों के मुक्त उपचार से शहर के तमाम लोगों को आर्थिक फायदा होगा, एफ. एच. हास्पिटल द्वारा किए जा रहे प्रयास से ऐसे लोगों को उपचार मुहैया हो सकेगा जिनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है जो इतने महंगे उपचार करा सकें।
इस अवसर पर अच्छन भाई, नदीम भाई, मुहम्मद नईम, फरहान भाई सभासद व हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टॉफ उपस्थित रहे।
