घर में बने मंदिर से पैसे चुराने के शक मे अपनी 14 वर्ष की बेटी की हत्या कर लाश को फेंका.. क़ातिल पिता अरेस्ट
बुलंदशहर: बुलंदशहर में अजय शर्मा नामक व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय बेटी सोनम की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि उसकी बेटी घर क़े मन्दिर से पैसे चुराती थी, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। सुबह भी उसकी जेब से 500/- ₹ गायब थे.. इसी बात को लेकर पति – पत्नि मे विवाद भी हुआ था। वह तभी कह गया था आज
ही सोनम को मार दूंगा? तभी घर से निकल गया। बच्ची स्कूल गई हुई थी.. छुट्टी क़े बाद स्कूल से लाते समय वह बच्ची को खेत मे ले गया। वहां हत्या की और लाश को स्कूल ड्रेस मे ही नहर मे फेंक दिया था।
👮♂️ पुलिस कार्रवाई..
– शव को नहर से बरामद कर लिया गया है।
– आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है।
– हत्या के पीछे की मानसिकता और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच जारी है।
⚖️ कानूनी विश्लेषण:
– IPC की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज होने की संभावना ।
– मानसिक अस्थिरता और घरेलू तनाव की जांच के लिए मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन आवश्यक ।
– पारिवारिक संवाद की कमी और भावनात्मक असंतुलन इस अपराध की जड़ में हो सकते हैं।
