‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार किया
बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर भड़की हिंसा क़े बाद पुलिस ने IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को दो मामलों में नामजद करते हुए अरेस्ट करते हुए जेल भेजा गया। तौकीर को सीतापुर जेल मे रखा गया है। मौलाना का अपराधिक इतिहास भी जारी किया गया है। जिसमे उन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज मिले।
🔴 पुलिस एक्शन..
8 अन्य लोगों को भी जेल भेजा गया, जबकि 39 पुलिस कस्टडी में हैं। घटनास्थल से पेट्रोल की बोतलें, तमंचा, कारतूस, लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर बरामद हुए।
📍 हिंसा का विस्तार… कल क्या हुआ…
प्रदर्शनकारियों ने इस्लामिया ग्राउंड की ओर बढ़ते हुए बैरिकेडिंग तोड़ी। पुलिस पर पथराव, दुकानों में तोड़फोड़, अफरा-तफरी का माहौल।अलमगीरिगंज, सिविल लाइन्स, बड़ा बाजार, बांसमंडी जैसे इलाकों में तनाव रहा।
🧑⚖️ प्रशासन का बयान..
– प्रदर्शन बिना अनुमति के हुआ, धारा 163 बीएनएसएस लागू थी यूपी सरकार ने इसे “पूर्व-योजित साजिश” बताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
