एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बडी सफलता, थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत एक महिला की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर देने की घटना में वांछित 02 अभियुक्तों को 12 घंटे में किया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल हथौड़ा तथा रक्तरंजित कपड़े बरामद।
घटना का विवरण–
वादिया द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि वादिया द्वारा अपनी पुत्री की शादी करीब 20 वर्ष पहले प्रेमचन्द पुत्र हरीशंकर निवासी अखाडा मौहल्ला कस्बा व थाना अवागढ़ के साथ की थी। वादिया का दामाद प्रेमचन्द का मकान कोतवाली नगर एटा के सामने बना है, दामाद मकान में नीचे पीसी मोबाइल व जनसेवा केन्द्र की दुकान चलाता है तथा ऊपर दो मंजिल मकान बना है। जिसमें वादिया की पुत्री मय परिवार के साथ रह रही थी, वादिया की पुत्री पर दो बच्चे 1. विश्वम गुप्ता उम्र करीब 18 वर्ष व 2.वैष्णवी गुप्ता उम्र करीब 14 वर्ष हैं। वादिया का दामाद, वादिया की पुत्री को घरेलू बातों को लेकर झगडा व मारपीट करता था तथा आये दिन प्रताडित करता था। दिनांक 19.10.2025 को समय करीब 14.00 बजे वादिया की धेवती ने सूचना दी कि मम्मी की पापा व भाई ने हथौडा मारकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 551/25 धारा 103(1),109,3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों आज दिनांक 20.10.2025 को समय 02.10 बजे सैनिक पडाव माता मंदिर के पास शिकोहाबाद रोड से गिरफ़्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता–
1. प्रेमचन्द्र गुप्ता पुत्र हरीशंकर गुप्ता
2. विश्वम गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण अखाडा मौहल्ला कस्बा व थाना अवागढ एटा हाल निवासी मकान पीसी मोबाइल/जनसेवा केन्द्र, कोतवाली नगर के सामने जीटी रोड एटा।
बरामदगी-
1- आला कत्ल हथौडा
2- अभियुक्त द्वारा पहने रक्त रंजित कपडे
गिरफ्तार करने पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 शम्भूनाथ सिंह
2. उ0नि0 विपिन भाटी
3. उ0नि0 लोकेश कुमार
4. हे0का0 संजीव कुमार
5. का0 टिन्कू सिंह
6. हे0का0 प्रदीप कुमार
