यातायात माह का शुभारंभ — जनपद एटा में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन 🚦
“यातायात माह” के शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय एटा से भव्य यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया।
——————————
एटा। 01 नवम्बर, 2025 को “यातायात माह” का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं को यातायात / सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
यह रैली पुलिस कार्यालय से आरंभ होकर ऋषि मार्केट, माया पैलेस, कचहरी तिराहा, आगरा चुंगी होते हुए पुलिस लाइन एटा पर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी एटा श्री नागेंद्र नारायण मिश्र , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) श्री सत्येंद्र कुमार ; कमांडेंट होमगार्ड श्री विनोद कुमार ; क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय सिंह ; क्षेत्राधिकारी सकीट कीर्तिका सिंह ; क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश सिंह ; तथा प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल स्वयं की सुरक्षा के लिए, बल्कि दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
रैली के माध्यम से जनसामान्य को संदेश दिया गया कि—
👉 वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
👉 ओवर स्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना या नशे की हालत में ड्राइविंग करना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, इससे बचें।
👉 मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाएँ।
👉 स्कूल वाहन चालक निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाएँ।
👉 पैदल चलने वाले नागरिक ज़ेब्रा क्रॉसिंग व ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।
यातायात माह के दौरान जनपद में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर अभियान, सड़क सुरक्षा शपथ समारोह, स्कूल-कॉलेज वार्ता सत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता प्रसार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जनपद एटा पुलिस की अपील —
- “थोड़ी सी सावधानी, बड़ी दुर्घटना से बचाव।”
“यातायात नियमों का पालन करें — जीवन को सुरक्षित बनाएं।”
⸻
एटा पुलिस
— आपके साथ, आपकी सुरक्षा के लिए—
