वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा आगरा जोन, आगरा की 17 वीं अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल, सेपकटकरा) प्रतियोगिता 2025 का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा आगरा जोन, आगरा की 17वीं अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल, सेपकटकरा) प्रतियोगिता-2025 का पुलिस लाइंस एटा में फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। यह 03 दिवसीय प्रतियोगिता दिनांक 06.11.2025 से 08.11.2025 तक चलेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा प्रत्येक टीम कमाण्डर से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी गयी तथा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित कर खेल भावना को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी। उक्त प्रतियोगिता में आगरा जोन के कुल 08 जनपदों (आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एटा योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अवनीश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
