एटा। मा0 सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन हेतु जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति, एटा की बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में आगामी मा0 सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन से संबंधित तैयारियों, प्रतिभागियों की संख्या, खेल स्थलों की व्यवस्था, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता तथा आयोजन की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण की जाएं तथा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने हेतु सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
वीसी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 इंद्रजीत सिंह, कैंप कार्यालय आगरा से विनीत सतीश एवं शिवम जैन जुड़े। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, योगासन, कबड्डी, खो खो,फुटबॉल,बैडमिंटन जिला खेल संघ के सचिव एवं प्रतिनिधि,अपर उप जिलाधिकारी राजकुमार मौर्य,पीयूष रावत,श्वेता सिंह,प्रधानाचार्य अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य जीजीआईसी एवं विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य बैठक में उपस्थित रहे। मा0 सांसद राज्यसभा नवीन जैन जी के निजी सहायक अखिल जैन भी वीसी के माध्यम से मौजूद रहे।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
