यूपी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काकानगर में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने कलेक्टर के स्टेनों की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखी नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। शोर-शराबे और फायरिंग के बाद जमा भीड़ ने दोनों बदमाशों को दबोचकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिए। बदमाशों से लूटी गई नगदी और मोबाइल भी बरामद हो गया। बताया जाता है कि घर से बदमाशों ने 5 लाख रुपये लूटे थे, जबकि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में 50 हजार रुपये लूटने का जिक्र है। जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय पर तैनात स्टेनो आशुतोष सिंघल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकासनगर (काकानगर) में अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि दोपहर को आशुतोष की पत्नी सीमा घर में अकेली कपड़े धो रही थी। दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। अचानक दो बदमाश घर में घुस आए और सीमा पर तमंचा तानकर मोबाइल फोन कब्जे में लेते हुए घर में रखी नगदी लूट ली।
इसी बीच आशुतोष का 18 वर्षीय बेटा अभय परीक्षा देकर स्कूल से घर लौटा था। उसने बदमाश घर से निकलते देखे तो शोर मचा दिया। बदमाशों ने भागते हुए फायर कर दिया। फायरिंग और शोर-शराबा सुनकर लोग जमा हो गए और घेरकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम जितेन्द्र निवासी बावली थाना बड़ौत व रजनीश निवास बाबरी बताया है।
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ासोली मार्ग पर भट्ठे के निकट तीन बदमाशों ने गैस एजेंसी के प्रबंधक व गार्ड समेत तीन लोगों को तमंचे से आतंकित कर 1.69 लाख रुपये लूट लिए। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर छाजपुर में स्थित इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक नितिन अपने गार्ड व एक अन्य पड़ोसी के साथ बाइक द्वारा पास के गांव पड़ासौली बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में भट्ठे के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर हथियारों से आतंकित करते हुए रुपये व तीन मोबाइल फोन लूट लिए। बदमाश गैस एजेंसी कर्मियों की बाइक की चाबी निकालकर जंगल के रास्ते फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। गैस एजेंसी स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।