विद्यालय में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक
एटा। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिदौरा (1-8), मारहरा, एटा में यातायात जागरूकता माह के अन्तर्गत प्रार्थना स्थल पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा यातायात माह (01.11.2025 – 30.11.2025) के बारे में बताया गया। बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें ट्रैफिक लाइट्स, जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन आदि के बारे में जानकारी दी गई। हेलमेट का प्रयोग और नशे में वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही प्रार्थना स्थल पर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई जिसमें उ० प्रा० वि० (1- 8) पिदौरा, मारहरा, एटा के समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
